जमशेदपुर, मई 3 -- भारतीय फुटवियर ब्रांड श्रीलेदर्स ने रांची के लालपुर में अपना नया शोरूम खोलने की घोषणा की है। यह शोरूम 4 मई को एचबी रोड, प्लाजा सिनेमा के सामने उद्घाटन के लिए तैयार है। श्रीलेदर्स के पार्टनर शेखर डे ने बताया कि इस शोरूम में फुटवियर, लेदर बैग, ट्रैवल बैग, स्पोर्ट्स शूज़ और एक्टिववियर की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी, वह भी किफायती कीमतों पर। मौके पर श्रीलेदर्स के रॉकी डे, सौरभ विश्वास, शोरूम संचालक निर्मल्या रॉय व संचित राजगढ़िया, अभिनेत्री स्टेफी पटेल और मिस यूनिवर्स झारखंड 2025 रिया तिर्की भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...