कोडरमा, जनवरी 20 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि रांची के ओरमांझी निवासी 12 वर्षीय बालक कन्हैया को पुलिस ने सोमवार को कोडरमा जिला के चंदवारा थाना क्षेत्र के जामूखांड़ी के पास से पुलिस ने बरामद किया है। बताया जाता है 22 नवंबर की शाम ओरमांझी थाना क्षेत्र से लापता था। बच्चे से पूछताछ में उसने बताया कि वह हाजीपुर अपने नानी घर चला गया था। वहां से अपने घर ओरमांझी लौटने के दौरान बस का किराया नहीं दे पाने के कारण बसवाले ने उसे चंदवारा के जामूखाड़ी के पास ही उतार दिया। बाद में वह भटकते हुए वहां स्थित राजा कुमार के पास पहुंचा। इस संबंध में कोडरमा डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह व चंदवारा थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि कोडरमा एसपी को सूचना प्राप्त हुई कि चंदवारा थाना अन्तर्गत उरवां स्थित राजा फिश दुकान के पास एक बच्चा भटक रहा है। एसपी द्वारा इसकी सूचना...