पटना, सितम्बर 22 -- ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल फोन चुरा बदमाश साइबर ठगी भी कर रहे हैं। एक ऐसे ही मामले में रांची से पटना आते वक्त बदमाशों ने हटिया-पटना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। बाद में मोबाइल द्वारा यात्री के यूपीआई से एक लाख रुपये अन्य खाते में स्थानांतरित कर लिए। पीड़ित प्रदीप कुमार की शिकायत पर रेल साइबर पुलिस केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। मूल रूप से रांची निवासी प्रदीप कुमार बीते दिनों हटिया-पटना एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका मोबाइल चुरा लिया था। पीड़ित ने पटना जंक्शन पहुंचने पर घटना की शिकायत रेल पुलिस में की थी। उन्होंने मोबाइल का सिम ब्लॉक करा दिया। उधर फोन चोरी कर बदमाशों ने मोबाइल में मौजूद एप की मदद से खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए। रुपये की निका...