रांची, जून 16 -- रांची, संवाददाता। रांची के होनहार युवा आदित्य शंकर प्रसाद ने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एमबीए की डिग्री प्राप्त कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। हार्वर्ड के छात्र मैगज़ीन द हार्बस ने भी आदित्य की इस प्रेरणादायक यात्रा को विशेष रूप से प्रकाशित किया है। जेवीएम श्यामली स्कूल से केजी से बारहवीं तक पढ़ाई करने वाले आदित्य ने इससे पहले अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की थी। बीते आठ वर्षों में उन्होंने टेस्ला, एप्पल और क्लाउडकिचन जैसी शीर्ष वैश्विक कंपनियों में कार्य किया है। टेस्ला में रहते हुए उन्हें एलन मस्क के साथ काम करने और टेस्ला मॉडल 3 की उत्पादन प्रक्रिया में योगदान देने का अवसर मिला। वहीं, क्लाउडकिचन में उन्होंने हार्डवेयर इंजीनियरिंग टीम का नेतृत्व कि...