नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- रिश्वत लेने में आरोपी रांची के रातू अंचल के तत्कालीन सीओ प्रदीप कुमार समेत तीन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति राज्य सरकार से मिल गई है। मामले के अनुसंधान पदाधिकारी ने संबंधित विभाग से प्रदीप कुमार और राजस्व उप-निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति प्राप्त कर ली है। मामले में तीसरा आरोपी दलाल जाफर अंसारी है। अभियोजन स्वीकृति आदेश नहीं मिलने के कारण मामला पिछले एक साल से अधिक समय से लंबित चल रहा था। आईओ ने मामले में बिना अभियोजन स्वीकृति आदेश के चार्जशीट आठ जनवरी 2024 को अदालत को सौंप दी थी। 15 महीने बाद आईओ ने अभियोजन स्वीकृति आदेश एसीबी कोर्ट में जमा किया। अदालत ने मामले में आगे की न्यायिक प्रक्रिया के तहत सुनवाई शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों को उपस्थिति के लिए समन जारी किया गया। इसके लिए अदालत...