रांची, मई 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। न्यू जर्सी में आयोजित बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (बिजाना) के स्वर्ण जयंती समारोह एवं ग्लोबल कॉन्क्लेव में रांची जिला के मूल निवासी डॉ अविनाश गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ गीता गुप्ता को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भारत और अमेरिका में स्वास्थ्य सेवा, समाज सेवा और सामुदायिक उत्थान के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया। वह न्यू जर्सी में रहते हैं। सम्मान समारोह के मौके पर उपस्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने उन्हें बधाई दी। मोबाइल हेल्थ क्लिनिक से मुफ्त चिकित्सा सुदेश महतो ने बताया कि गुप्ता दंपति ने झारखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ क्लिनिक के माध्यम से हजारों जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा, दवाएं, ...