रांची, जून 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 121 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 21 लोगों के बेल के दस्तावेज दिखाने के बाद छोड़ दिया गया। जेल भेजे जाने वाले प्रतिबंधित अपराधी और उग्रवादी संगठन से संबद्ध लोग भी शामिल हैं, जो लंबे समय से फरार थे। सभी की गिरफ्तारी जिला के ग्रामीण क्षेत्र से हुई। 25 थाना और ओपी पुलिस की ओर से गुरुवार की रात में वारंट निष्पादन करने को लेकर एस ड्राइव चलाया गया। सभी वारंटियों को शुक्रवार को कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन लाया गया, जहां से सभी को शाम में न्यायिक हिरासत में होटवार जेल दिया गया। जेल भेजे गये वांछितों में बुंडू, नगड़ी और लापुंग थाना क्षेत्र में घटित नक्सल घटना में शामिल तीन लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा गिरफ्तार वारंटियों में ...