रांची, जुलाई 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओरे से सीए फाइनल (मई 2025) परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया। इसमें रांची सेंटर के गौरव खेमका ने अखिल भारतीय स्तर पर 42वां स्थान प्राप्त किया। गौरव के अलावा रिद्धिमा अग्रवाल, अर्पित राज, वंश फोगला और शिवम लखोटिया लखोटिया रांची केंद्र के शीर्ष पांच सफल छात्र रहे। इनके अलावा सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में रांची परीक्षा केंद्र के टॉप पांच स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों में अभिनव कल्याणी, विदथ भरद्वाज, राधिका काबरा, प्रियांशु कुमार और आराध्य राज शामिल हैं। ये सभी विद्यार्थी सीए के फाइनल परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। रांची शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, घोषित परिणाम के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर सीए फाइनल की परीक्षा में शामिल कुल व...