रांची, अगस्त 26 -- रांची के कोकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल से संबद्ध 11 केवी इंडस्ट्रियल एरिया फीडर में लगा ब्रेकर सीटी सोमवार की शाम में ब्लास्ट कर गया, जिससे रिवर्स करंट से कंट्रोल रूम में खराबी आ गई। इससे तीन घंटे तक एक लाख की आबादी की बिजली गुल रही। हालांकि, मरम्मत का काम तुरंत शुरू कर दिया गया। इसके बाद धीरे-धीरे सभी इलाकों की बिजली शुरू की गई। जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित कोकर इंडस्ट्रियल इलाका रहा। फीडर के बंद होने की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया फीडर से जुड़े इलाके समेत आसपास की घनी आबादी वाले क्षेत्र में 11 बजे रात में बिजली आपूर्ति शुरू की गई। इस कारण बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। बताया गया कि पावर सब स्टेशन से एहतियात तौर पर 33 केवी कोकर शहरी लाइन से संबद्ध कोकर चौक-दीपाटोली मार्ग के भी कई इलाके, अयोध्यापुरी, तिरिल, हैद...