रांची, सितम्बर 4 -- रांची की एचईसी आवासीय कॉलोनी में बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी है। जिला प्रशासन की मदद से जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। एचईसी प्रबंधन ने सभी को नोटिस देकर सात दिनों में सैकड़ों अवैध निर्माण हटाने को कहा है। इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। जानकारी के अनुसार, एचईसी में पहले प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। हरमू बाईपास, विवेकानंद मंदिर से जगन्नाथपुर मार्ग, सेक्टर वन एवं अन्य प्रमुख मार्गों के किनारे से अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। इसके साथ ही कॉलोनी के बाजारों और अंदर से भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। प्रबंधन ने नोटिस जारी कर अवैध निर्माण, संरचना, गुमटी, ठेला-खोमचा, साइन बोर्ड, होर्डिंग हटाने को कहा है। यदि अतिक्रमणकारी सात दिनों में खुद अतिक्रमण नहीं हट...