नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- रांचीवासियों को शनिवार की सुबह आसमान में भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलटों की जांबाजी देखी। उनके शौर्य और पराक्रम का हर कोई गवाह बना। खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में दो दिनी एयर शो सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम हवा में अटखेलियां करती दिखी तो हर दंग रह गया। सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक नौ हॉक जेट विमान का शो हुआ। इस दौरान विमानों के करतब देखकर वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया।खाने-पीने की चीजें लाने पर प्रतिबंध रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि पहले दिन शनिवार को शो देखने के लिए रांची के स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्राओं को वायुसेना के इस आयोजन को देखने के लिए भी बुलाया गया है। उन्होंने आमजन से कहा है कि वह 8:30 तक स्थान ग्रहण कर लें और किसी प्रकार के खाने-पीने की वस्तु लेकर...