रांची, जून 5 -- रांची, संवाददाता। उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा तनु कुमारी 92 प्रतिशत अंक के साथ रांची और कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त की है। चटकपुर की रहने वाली तनु के पिता दीपक कुमार शाह किराने की दुकान चलाते हैं। माता रीता कुमारी गृहिणी है। तनु ने बताया कि कॉलेज घर से काफी दूर था तो आने-जाने में काफी समय लगता था। इस दौरान अक्सर रास्ते में किताबें पढ़ती हुई आती-जाती थी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में जो रोजाना पढ़ाया जाता था, उसे बार-बार घर में आकर पढ़ती थी। रोजाना दो से तीन घंटे तक सेल्फ स्टडी करती थी। साथ ही परीक्षा के दौरान अपने उत्तरों को भी आकर्षित बनाने में विशेष ध्यान देती थी। किसी भी प्रश्न के उत्तर को तीन भागों में बांटकर लिखा करती थी। इसमें इंट्रो, बॉडी और निष्कर्ष पर प्रमुखता से काम किया था। भविष्य में आईएएस बना चाहती हूं।

हि...