रांची, नवम्बर 7 -- झारखंड के बिरसा मुंडा जेल में कैदियों के डांस करने का वीडियो सामने आया है। जेल के अंदर दो कैदियों के कथित तौर पर नाचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दो जेल अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि शराब घोटाले के दो आरोपी वीडियो में टी-शर्ट पहने जेल के एक हॉल में नाचते नजर आ रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका। कारागार महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि सहायक जेलर देवनाथ राम और जमादार विनोद यादव को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जेल नियमावली के अनुसार, ऐसी कथित गतिविधियों पर नजर रखना उनका कर्तव्य था। इस बीच, भाजपा की झारखंड इकाई के प्रमुख और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने घटन...