रांची, नवम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। सप्लाई पाइपलाइन, वॉल्व सहित अन्य मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को राजधानी में पानी संकट गहरा गया। इसके चलते पांच लाख से अधिक की आबादी दिनभर पानी के लिए जूझती रही। कई मुहल्लों में लोग सुबह से शाम तक नल की ओर टकटकी लगाए रहे। लेकिन पानी नहीं मिलने से रोजमर्रा का उनका काम प्रभावित हुआ। मरम्मत कार्य के चलते धुर्वा, हटिया, लटमा, सेक्टर टू, सेक्टर थ्री, पुराना विधानसभा, नया विधानसभा, पुराना व नया हाईकोर्ट, हवाई नगर, हीनू, डोरंडा और नॉर्थ ऑफिस पाड़ा सहित कई बड़े इलाकों में जलापूर्ति नहीं हुई। अचानक सप्लाई रुकने से लोग पानी की व्यवस्था के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। स्वच्छता प्रमंडल हटिया योजना के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य की सूचना पहले दे दी गई थी। हालांकि लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें इस तरह की कोई जानका...