रांची, जून 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची की तीन प्रमुख सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होगा। सड़क निर्माण से पूर्व के सभी शेष कार्य जिला प्रशासन तेजी से पूरा कर रहा है। अरगोड़ा से कटहल मोड़ सड़क चौड़ीकरण, कांके रोड से पंडरा तक और बरियातू, लेम वाया बोड़ेया सड़क निर्माण के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन तीनों प्रोजेक्ट के जिन रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें एक माह में मुआवजा का भुगतान करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है, ताकि इन प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू किया जा सके। इन तीनों सड़कों के निर्माण होने से यातायात सुगम होगा और शहर के कई प्रमुख इलाके जाम से मुक्त हो जाएंगे। शहर के लोगों को वैकल्पिक सड़क भी उपलब्ध होगी। बरियातू-लेम-बोड़ेया तक साढ़े तीन किलोमीटर बनेगी सड़क बरियातू से बोड़ेया तक साढ़े तीन किलोमीटर लंबी...