रांची, अक्टूबर 5 -- झारखंड के रांची में बीबीए की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बिहार के सासाराम की रहने वाली स्वाती कुमारी रांची की एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थीं। वह हटिया में किराए के मकान में रहती थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स से भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। फिलहाल यह पता नहीं चला कि आखिर फांसी क्यों लगाई है। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...