रांची, जुलाई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के तीसरे रातू रोड फ्लाइओवर को देखने के लिए गुरुवार शाम में लोगों का हुजूम नागाबाबा खटाल के पास उमड़ पड़ा। लोग फ्लाइओवर के पास जाकर सेल्फी लेते दिखे। वहीं, कई लोग घंटों केंद्रीय मंत्री को देखने के लिए भी आए थे। मौसम खराब होने की स्थिति में भी लोग घंटों खड़े रहे। वहीं, नागाबाबा खटाल समीप बेरीकेटिंग कर दी गई, वाहनों को आगे नहीं दिया जा रहा था। वाहनों को राजभवन मार्ग से सीएम हाउस होते हुए रातू रोड भेजा जा रहा था। कचहरी चौक, नक्षत्र वन, जाकिर हुसैन पार्क रोड में पुलिस के द्वारा बैरीकेटिंग कर दी गई थी। इस कारण जाम की स्थिति भी बन गई थी। शहीद चौक से लेकर कचहरी चौक तक वाहनों की लंबी कतार भी लग गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...