सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने विस सत्र के तारांकित प्रश्न के माध्यम से रांची से कर्रा, जलियागढ़, कामडारा, कोलेबिरा, सिमडेगा होते हुए राउरकेला एवं सिमडेगा से तपकारा होते हुए छत्तीसगढ़ तक की सड़क को फॉर लेन बनाने की मांग की है। विधायक ने सत्र के माध्यम से सरकार को बताया कि यह सड़क दक्षिण भारत को जोड़ने का यह महत्वपूर्ण रास्ता है। साथ ही ओडिशा, छत्तीसगढ़ राज्य के साथ आर्थिक और यातायात संबंध को जोड़ती है। वर्तमान में यह मार्ग डबल है जो आज के जनसंख्या के हिसाब से संकीर्ण है। इस कारण इस सड़क में सड़क जाम एवं दुर्घटना भी काफ़ी होती है। विधायक ने बताया कि इस रास्ते से रोज़ाना हजारों भारी ट्रक, ट्रेलर, डम्फर, बसें और अन्य वाहन गुजरते हैं। विधायक ने कहा कि सरकार इस सड़क को जल्द फॉर लेन बनाने की प्रक्रिया तेज करे। ता...