वाराणसी, दिसम्बर 15 -- वाराणसी। घने कोहरे के कारण सोमवार को जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। विमान और ट्रेनों का परिचालन भी अस्त-व्यस्त चल रहा है। सुबह हालात ऐसे थे कि 11.12 बजे पर बाबतपुर एय़रपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरू हो सका। वंदेभारत जैसी सेमीहाइस्पीड और एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलम्बित चल रही हैं। नई दिल्ली से आने वाली वंदेभारत के दो घंटे देरी से कैंट स्टेशन पर पहुंचने की संभावना है। यह ट्रेन यहां से अपने निर्धारित समय से करीब सवा घंटे की देरी से नई दिल्ली रवाना होगी। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 7.30 बजे तक दृश्यता शून्य रही थी। इससे जहां सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर चल रहे थे। वहीं ठंड से स्कूली बच्चे ठिठुर गये। दृश्यता सामान्य होने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह का पहला विमान 169 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय दोपहर 12 ...