वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। रांची-एलटीटी एक्सप्रेस की एसी कोच से चोरों ने महिला यात्री का पर्स गायब कर दिया। लोकमान्य तिलक टर्मिनस की रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उसे कैंट जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया। यात्री संजीव कुमार ने बताया कि वह 15 अक्तूबर को पत्नी के साथ रांची-एलटीटी एक्सप्रेस को बी-3 कोच में सफर कर रहे थे। अगले दिन सुबह सात बजे काशी स्टेशन के पास उनकी आंख खुली तो पर्स नहीं था। बताया कि पर्स में सोने की चार अंगूठियां, चांदी का ब्रेसलेट, मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये रखे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...