रांची, फरवरी 14 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को रांची आएंगी। इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर रांची एयरपोर्ट से लेकर बीआईटी मेसरा कैंपस तक तीन हजार फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें रैफ, जैप, आईआरबी, सीआरपीएफ के अलावा जिला बल शामिल है। इसके अलावा दस आईपीएस, डीएसपी और थानेदार को अलग से तैनात किया गया है। इस रास्ते पर आज लोगों को ट्रैफिक डायवर्जन देखने को मिलेगा। राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के बाद लोगों को डायवर्जन से राहत मिलेगी। राष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां हर दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा पूरी सुरक्षा व्यवस्था की खुद मानेट्रिंग करेंगे। बताया गया कि राष्ट्रपति के रांची आगमन के दौरान 14 और 15 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था म...