रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में क्षेत्र के हस्तशिल्प और कुशल कारीगरों के उत्पादों की बिक्री के लिए जगह आवंटित की जाएगी। यह आवंटन 'वन एयरपोर्ट वन प्रोडक्ट' (ओएओपी) योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इस योजना के तहत, स्वयं सहायता समूह आवेदन देकर एयरपोर्ट के अंदर यह जगह हासिल कर सकते हैं। यह योजना विशेष रूप से उन स्वयं सहायता समूहों के लिए है, जो अपने हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय करना चाहते हैं। सोहराय-कोहबर पेंटिंग अनिवार्य इस योजना के तहत चयनित स्वयं सहायता समूह के लिए झारखंड की पारंपरिक लोक कला-सोहराय-कोहबर पेंटिंग का प्रदर्शन और विक्रय करना अनिवार्य होगा। इससे विमान यात्रियों को झारखंड की समृद्ध कला और हस्तशिल्प संस्कृति से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा। आवेदन की प्रक्रिया अपने उत्...