रांची, जुलाई 15 -- रांची। रांची एयरपोर्ट पर सोमवार की रात एक विमान यात्री को हार्ट अटैक आ गया। यात्री का नाम संजय प्रसाद बताया गया। संजय प्रसाद इलाज के लिए हैदराबाद जा रहे थे। इंडिगो की रांची-हैदराबाद विमान से रवाना होने वाले थे, लेकिन एयरपोर्ट के अंदर जाते ही दिल का दौरा पड़ गया। एयरपोर्ट में स्थित क्यूरेस्टा मेडिकल टीम ने संजय प्रसाद को प्राथमिक उपचार देते हुए एंबुलेंस बुलाया। एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि एयरपोर्ट में तैनात क्यूरेस्टा की टीम ने फर्स्ट एड की सुविधा देते हुए पैसेंजर को एंबुलेंस से क्यूरेस्टा हॉस्पिटल ले गए। इसके बाद रांची से हैदराबाद के लिए इंडिगो का विमान रात 9:10 बजे प्रस्थान कर गया। जानकारी के मुताबिक, संजय प्रसाद की उम्र 55 वर्ष है। यात्री पहले से ही दिल की बीमारी से पीड़ित हैं। इससे पहले संजय प्रसाद का र...