रांची, नवम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय एटीएसईपी दिवस मनाया गया। आयोजन में एयर ट्रैफिक सेफ्टी इलेक्ट्रॉनिक्स पर्सनल (एटीएसईपी) के योगदान को सराहा गया। विमानपत्तन निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि एटीएसईपी कर्मचारी हवाई यातायात प्रणाली की तकनीकी रीढ़ है, जिनकी दक्षता और सतत निगरानी से ही देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षित विमान संचालन संभव हो पाता है। उन्होंने सभी एटीएसईपी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण और उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। यह तकनीक किसी भी एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही और परिचालन पर नियंत्रण रखता है। एटीएसईपी वह तकनीकी विशेषज्ञ हैं जो हवाई अड्डे और आसमान में विमानों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी तकनीकी प्रणालियों को नियंत्रित कर उसे सुगम बनाते हैं। एटीएसई...