रांची, नवम्बर 8 -- बुंडू, संवाददाता। हाईकोर्ट के आदेश पर रांची उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री, बुंडू अनुमंडल कार्यालय के पास रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 33) स्थित उस स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पिछले कई वर्षों से एनएचएआई और भूमि स्वामियों के बीच मुआवजा विवाद लंबित था। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से स्थल की विस्तृत जानकारी ली और विवादित भूखंड से जुड़े दस्तावेजों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में प्रशासन जल्द प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा, ताकि परियोजना से जुड़े कार्य में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आए। डीसी भजंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूर्ण की जाए और प्रत्येक प्रभावित भू-स्वामी को न्यायोचित मुआवजा ...