रांची, जनवरी 5 -- सत्यदेव यादव रांची। रांची इनर रिंग रोड की परिकल्पना को धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी गई है। ग्यारह हिस्से में प्रस्तावित 48.826 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने में पथ निर्माण विभाग तेजी से जुट गया है। चार हिस्सा जिसकी कुल लंबाई 19.46 किलोमीटर है। इसे तकनीकी मंजूरी दे दी गई है। अब प्रशासनिक स्वीकृति के लिए योजना प्राधिकृत की बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा। इनर रिंग रोड 11 हिस्से में आकार लेगा। चार हिस्से पर काम शुरू करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति ली जाएगी। इसके बाद कैबिनेट में प्रस्ताव को रखा जाएगा। इनमें सेक्शन दो, जो झिरगा टोल से चिरौंदी तक 2.97 किलोमीटर लंबा होगा और इसके निर्माण में अनुमानित 164.68 रुपये की लागत आंकी गई है। इसे तकनीकी स्वीकृति देने के बाद प्रशासनिक मंजूरी के लिए प्रक्रिया क...