जमशेदपुर, जनवरी 12 -- जमशेदपुर। टाटानगर से गुजरने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में 14 जनवरी को एक अतिरिक्त एसी चेयरकार कोच लगेगा। यात्रियों की भीड़ के कारण दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है। रेलवे के अनुसार, आद्रा मार्ग की रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में 12 और 13 जनवरी को कोच लगना है। दूसरी ओर, गंगा सागर मेला को लेकर रेलवे में पं. बंगाल के विभिन्न ट्रेनों से स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश हुआ है। दूसरी ओर, संतरागाछी-अजमेर के बाद रेलवे ने हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का फेरा 30 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...