रांची, मार्च 7 -- रांची स्थित चान्हो के आनंदशील आश्रम में बुधवार की देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में साधु 50 वर्षीय मुकेश साह और 36 वर्षीय राजेंद्र यादव शामिल हैं। साह बिहार के, जबकि राजेंद्र बुढ़मू स्थित साढ़म के निवासी थे। घटना चान्हो थाना क्षेत्र की चामा पंचायत में हुई। इस मामले पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए 16 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अब तक की छानबीन के अनुसार, बुधवार रात करीब 12 बजे लूटपाट की नीयत से आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी कार और बाइक से आनंदशील आश्रम में घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलाईं। अपराधियों के इस हमले में साधु मुकेश साह की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं राजेंद्र यादव को जबड़ा समेत अन्य जगहों पर गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल ह...