गुमला, दिसम्बर 15 -- गुमला, प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को रांची की टीम ने एकतरफा मुकाबले में गुमला को 249 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची अंडर 14 की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। जिसमें आदित्य सिंह ने 72 और आदित्य प्रसाद ने 44 रनों का योगदान दिया। वही गुमला की ओर से आदित्य और अमित ने तीन-तीन जबकि रौनक में दो विकेट झटके। जवाबी पारेख खेलने उतरी गुमला अंडर 14 की पूरी टीम 22वें ओवर में 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ थी मैच आदित्य प्रसाद को दिया गया। मौके पर गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह, अकाउंटेंट मनोज चौधरी, सुनिल सिंह, विमल कुमार, लाल शेखर नाथ शाहदेव,ओम शंकर सि...