आदित्यपुर, जून 17 -- आदित्यपुर। प्रोजेक्ट भवन, रांची स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रमुख उद्यमी संगठनों की सोमवार को बैठक हुई। इस दौरान एमएसएमई के संसाधनों के समुचित उपयोग कर उचित विकास के लिए केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट (जेड) एवं लीन पर चर्चा करते हुए इसके क्रियान्वयन पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य के उद्योग निदेशक सुशांत गौरव (आईएएस) ने किया। बैठक में एमएसएमई के उप निदेशक इन्द्रजीत यादव, उद्योग उप निदेशक सीताराम पासवान, रांची एवं खूंटी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक राजीव रंजन सहित सभी जिला के जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक और केन्द्र-राज्य सरकार के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉंर्म्स ऑर्गनाईजेशन (इसरो) का प्रतिनिधित्व राजीव शुक्ला ने किया। इसरो की ...