मिर्जापुर, जून 1 -- चेतगंज,हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-औराई मार्ग पर शेषडड़ीया गांव के पास शनिवार की रात 10 बजे ऑटो के टक्कर से बाइक सवार 28 वर्षीय सिपाही व आटो चालक घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर पहुंचाया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। कांस्टेबल सोहित कुमार अपनी बाइक से पुरजागीर पावर हाउस पर ड्यूटी करने जा रहा थे। जैसे ही शेष डड़ीया गांव के पास पहुंचे तभी औराई की तरफ से रांग साइड से आ रही ऑटो ने सामने से बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया । हादसे में बाइक सवार सिपाही व आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पिकेट पर मौजूद पहुंची पुलिस आनन-फनन में एंबुलेंस बुलाकर घायल सिप...