संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर। एसपी के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण व गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध गुरुवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 170 वाहनों का चालान कर 1,74,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। खासकर ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। प्रभारी एसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान कोतवाली खलीलाबाद से 05 वाहनों से 6000 रुपये, थाना धनघटा से 06 वाहनों से 7,000 रुपये, थाना महुली से 14 वाहनों से 13,000 रुपये, थाना मेंहदावल से 07 वाहनों से 7,000 रुपये, थाना बखिरा से 17 वाहनों से 12,000 रुपये, थाना बेलहरकला से 04 वाहनों से 4,000 रुपये व यातायात पुलिस द्वारा 117 वाहनो से 1,25,000 रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट ...