बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। रांग साइड बस दौड़ा रहे लापरवाह ड्राइवर की गलती ने तीन लोग अपनी जिन्दगी से हाथ धो बैठे। वहीं तीन मौतों से परिजनों में कोहराम मचा है। गुलावठी थाना क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। तीन मौतों की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में धीरे-धीरे परिजनों और नाते-रिश्तेदारों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। नाते-रिश्तेदार भी परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए, लेकिन परिजनों के ऊपर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। हादसे में गांव हुसैनपुर निवासी आसिया उनकी पोती नैमत और सबदलपुर चोला निवासी रजिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलो...