फतेहपुर, मई 9 -- थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना के सीतापुर गांव के पास गुरुवार शाम रांग साइड आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें सवार छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर दांदों मजरे असई का पुरवा निवासी राम सुमेर अपने बेटे अमरेंद्र, बेटी प्रीती देवी, नाती छह वर्षीय प्रतीक के साथ अपनी ससुराल थरियांव थाना के मलांव गांव आये थे। गुरुवार शाम मलाव से चारों लोग बाइक से गांव लौट रहे थे। बाइक अमरेंद्र चला रहा था। सीतापुर गांव के पास पहुंचे तो सामने से रांग साइड तेज रफ्तार पिकअप आ रही थी, जो अनियंत्रित हो बाइक में टक्कर मार निकल गई। टक्कर लगते ही सभी रोड पर गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान प्...