मिर्जापुर, सितम्बर 5 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग पर जगापट्टी गांव के पास शुक्रवार की भोर करीब 3:00 बजे अनियंत्रित ट्रक रोड किनारे 10 फुट गड्ढे में पलट गया l चालक-खलासी बाल-बाल बच गए। प्रयागराज निवासी 23 वर्षीय चालक मोहम्मद आमीन अपने 16 वर्षीय खलासी आफताब के साथ ट्रक लेकर शुक्रवार की रात करीब 3:00 बजे कोयला लादने सोनभद्र जनपद के अनपरा जा रहा था l गोपीगंज मार्ग पर जगापट्टी गांव के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से रांग साइड से डीसीएम आ गया l डीसीएम को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे 10 फीट गड्ढे में पलट गया l चालक व खलासी दोनों ट्रक के केबिन में फंस गए l राहगीरों की सूचना पर पहुंची चेतगंज पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक के केबिन में फंसे चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।...