देहरादून, दिसम्बर 31 -- देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना करने के आरोप में एक स्कूटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 18 दिसंबर की शाम बंगाली कोठी चौक के पास हुई। पुलिस को दी गई तहरीर में प्रकाश थपलियाल निवासी बालावाला ने बताया कि उनके जीजा नंद किशोर नौटियाल निवासी भागीरथी पुरम शाम को टहलने निकले थे। तभी रिस्पना-आईएसबीटी रोड की तरफ से आ रहे स्कूटर के चालक ने गलत दिशा से आकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नंद किशोर के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही बेहोश हो गए। वह अभी भी उपचाराधीन हैं और होश में नहीं आए हैं। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि शिकायत पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...