रामपुर, जून 1 -- नेशनल हाईवे पर रांग साइड आ रहे तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने सामने की ओर से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल पिता को मृत घोषित कर दिया और पुत्र को बरेली रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के सनकरा गांव निवासी मोहम्मद यासीन खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह करीब दस बजे वह अपने पुत्र फुरकान के साथ बाइक से बिलासपुर दवा लेने जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर लाला वाला बाग के पास पहुंचते ही सामने की ओर से रांग साइड आ रहे एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मैजिक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र दूर जा गिरे व गंभीर रूप से घायल हो...