देहरादून, जनवरी 21 -- देहरादून। एफआरआई के पास शाम की सैर पर निकले एक बुजुर्ग को गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पंडितवाड़ी निवासी कपिल कुमार सिंघल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ित की बेटी सलोनी सिंघल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता बीते 20 जनवरी की शाम करीब पांच बजे घर से पैदल घूमने निकले थे। तभी एफआरआई के पास चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें गलत साइड में जाकर टक्कर मार दी। कपिल कुमार का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसओ बसंत विहार अशोक राठौर ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...