मुरादाबाद, जून 22 -- ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर संभागीय परिवहन विभाग ने चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। यातायात पुलिस की रिपोर्ट पर विभाग में प्रभावी कार्रवाई की है। नौ से 10 बार ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले पांच लाइसेंसधारियों के डीएल निरस्त कर दिए हैं। उधर, जिन वाहनों के चालकों की ओर से पुलिसिया कार्रवाई के दौरान डीएल उपलब्ध नहीं कराया गया, अब इन्हें वाहनों के पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई से निबटना होगा। ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले सात वाहनों के चालकों ने 9 से 17 बार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का अपराध किया है। सूत्रों का कहना है कि 25 मई तक की चालान की कार्रवाई के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इस आरोप में जिन चालकों के डीएल निरस्त होते हैं, उन्हें तीन महीने बाद फिर ड्राइविंग लाइ...