दुमका, दिसम्बर 27 -- मसलिया, प्रतिनिधि।मसलिया-दलाही मुख्य सड़क में रांगा मोड से निझौर गांव को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। सड़क जर्जर हो जाने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रांगा मोड से निझौर गांव तक करीब चार किलोमीटर की सड़क सात वर्ष पूर्व बना है। सड़क निर्माण के बाद से उक्त सड़क का मरम्मति अब तक नहीं हुआ है। जिस कारण पूरे रास्ते में नुकीले पत्थर निकल आया है। वर्तमान में यह सड़क इतना जर्जर हो चुका है कि नुकीले पत्थर में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क से निझौर, डहारलागी, कुलुमडीह, घोड़ाबाली, भादुडीह, गुलामीबाथान आदि आदिवासी बहुल गांव को जोड़ता है। कई गांव तो पहाड़ में भी बसा हुआ है। उपरोक्त सभी गांव के लोग प्रखंड मुख्यालय मसलिया या जिला मुख्यालय आने के लिए इस सड़क का उपयोग करते है...