देवघर, जनवरी 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर के रांगा मोड़ पर खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो हाईवा जब्त किया। छापेमारी के दौरान हाईवा में लदे स्टोन की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इंस्पेक्टर आकाश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों हाईवा जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि चालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि देवीपुर से स्टोन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ले जा रहा था। हालांकि, मामले की गहन जांच के दौरान यह बात सामने आई कि स्टोन केवल एक लंबी दूरी पर ले जाकर बेचा नहीं जा रहा था, बल्कि, देवीपुर से लाए गए स्टोन ऊंचे दाम पर करीब 50 किलोमीटर के परिधि वाले ठिकानों में गिराकर कई बार एक ही चालान पर बार-बार गिट्टी खपाई जाती थी। खनन विभाग के अनुसार, देवीपुर से स्टोन उठाने के बाद ऑनलाइन चालान में तीन दिन का समय दिया जाता है ताकि स्टोन सहा...