भागलपुर, अक्टूबर 3 -- बांका । बांका जिले के रांगा बाजार के पास दशहरा मेला देखने जा रहे परिवार के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। गुरुवार की शाम बेलडिहा मोड़ की ओर जा रहे टोटो में अचानक सामने से आ रहे दूसरे टोटो की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो वर्षीय बच्ची निशा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका प्रभाष पुझार की बेटी थी, जो अपने माता-पिता के साथ मेला घूमने जा रही थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों टोटो को जब्त कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार त्योहार के दिनों में इस मार्ग पर अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्थित यातायात के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और दशहरा के उत्सव की खुशी मातम में बदल ...