धनबाद, अगस्त 7 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी टाउनशिप के रांगामाटी स्थित आर एम के फोर आवास संख्या 50 में सोमवार की रात को चोरों ने मुख्य दरवाजा सहित अन्य कमरों का ताला तोड़कर एक लाख की संपति चुरा ले गए। घर में रहने वाले प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की रात मैं एसीसी में नाइट ड्यूटी था। सुबह आ कर देखा तो घर का मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। मैंने तत्काल मकान मालिक अजय कुमार को फोन पर घटना की सूचना दे दिया है। अजय कुमार ने बताया कि मैं बिहार के नवादा जिले के नूरसराय प्रखंड के एक स्कूल में शिक्षक हूं। कुछ दिनों से हम लोग यहां नहीं रह रहे थे। अपने रिश्तेदार को चाभी देकर गए थे। घर में आ कर देखा तो कुछ महंगे कपड़े सोने का एक अंगूठी समेत 3 जोड़ा चांदी का पायल की चोरी हुई है।जिसकी कीमत करीब एक लाख होगा। गृहस्वामी के सूचना पर बलियापुर पुलिस पहुं...