धनबाद, जून 9 -- धनबाद, रविकांत झा लाखों रुपए की लागत से बना रेलवे का प्रशासनिक भवन तबेला बन गया है। रांगाटांड़ स्थित शहर के बीचोंबीच प्रशासनिक भवन में खटाल चल रहा है। जिम्मेवारों ने आंखों पर पट्टी बांध खटाल संचालक को खुली छूट दे दी है। रांगाटांड़ रेल कॉलोनी के लोगों ने कई बार खटाल और मुहल्ले में नशेड़ियों के अड्डेबाजी की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वर्ष 2016-2017 में इंजीनियरिंग विभाग की ओर से रांगाटांड़ रेल कॉलोनी में खाली जमीन पर दो भवन बनाए गए थे। एक दो मंजिला और दूसरा एक मंजिला। तत्कालीन डीआरएम मनोज कुमार अखौरी ने खाली पड़ी रेलवे की जमीन के सदुपयोग के लिए टीआरडी स्टोर के लिए भवन बनवाया था। बाद में यह भवन कंस्ट्रक्शन विभाग को सामान रखने के लिए दिया गया। जब भवन का उपयोग स्टोर के लिए नहीं होने लगा तो स्थानीय तबेला मालिक न...