धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद। रांगाटांड़ में चार दिन पहले हुई मारपीट के मामले में शनिवार को धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। तिलकुट बेचने वाले विशुनपुर निवासी मनीष कुमार की शिकायत पर रांगाटांड़ के बैजू यादव, उसके दो भाई चंदन यादव और कुंदन यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मनीष ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 23 दिसंबर की रात आठ बजे लिट्टी दुकानदार बैजू ने बुलाया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद अपने दोनों भाई को बुला कर तीनों ने उस पर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। उसका मोबाइल भी किसी ने ले लिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...