देवरिया, मई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम में बढ़ती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मेडिकल कालेज में गर्मी से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। ईएनटी विभाग की ओपीडी में नाक से खून की समस्या से ग्रस्त रोगियों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सक लगातार लोगों को परीक्षण कर उचित परामर्श दे रहे हैं। साथ ही प्रीकॉशन भी बात रहे हैं। गर्मी की तपिश विभिन्न बीमारियों को जन्म दे रही है। जरा सी लापरवाही पर डिहाइड्रेशन हो जा रहा है। इसके अलावा बीपी के रोगियों में रक्तचाप बढ़ना आम बात हो गई है। इसके साथ ही नाक, कान व गला रोग विभाग में भी गर्मी की तपिस से परेशान रोगी आने लगे हैं। ओपीडी में आने वाले रोगियों में से लगभग 25-30 रोगी नाक से खून की समस्या से ग्रस्त होते हैं। इसमें भी बच्चों की संख्या अधिक होती है। ईएनटी ओपीडी में तैनात जूनियर रेजिडेंट...