प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बारिश के चलते बढ़ी उमस से बैक्टीरिया और वायरस तेजी से पनप रहे हैं। ये बैक्टीरिया और वायरस ठंडे भोजन, कटे फल या खुले में रखे पेयजल पर हमला कर तेजी से उसे संक्रमित कर दे रहे हैं। ऐसा भोजन या नाश्ता करने अथवा पानी पीने से पेट में दर्द जैसी समस्याओं से पीड़ित होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों का इलाज करने के साथ डॉक्टर उन्हें सफाई व एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की इमरजेंसी लेकर ओपीडी तक पेट में मरोड़, दर्द, उल्टी, दस्त आदि के मरीज बढ़ गए हैं। डॉ. मनोज खत्री का कहना है कि इस समय कभी पसीना निकाल देने वाली गर्मी, कभी बारिश तो कभी उमस वाले मौसम में बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया और वायरस तेजी से पनप रहे हैं। अपने अनुकूल मौसम पाकर वे बहुत त...