देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। मैरिज हालों में शादी, तिलक आदि समारोह करने वाले सावधान व सकर्त हो जायं। क्योंकि चोर मैरिज हालों को भी निशाना बनाने लगे हैं। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं होने से मैरिज हालों से चोरी की घटनायें होने लगी हैं। पिछले साल शहर के एक मैरिज हाल में लड़की की शादी में चढ़ाया गया 14 लाख का गहना चोरी हो गया, जबकि दस दिन पहले एक अन्य मैरिज हाल से एक लाख रूपये का सोने का हार, झुमका चोरी हो गया। एक साल बाद भी 14 लाख के चोरी की घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। विभिन्न वजहों से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मैरिज हालों में शादी, तिलक, बहू भोज आदि समारोह करने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। जिला मुख्यालय से लेकर उप नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों तक मैरिल हाल खुलने लगे हैं। शहर में ही करीब 50 मैरिज हाल खुल गये हैं...