जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- टेम्पो में उचक्कों ने वृद्ध बैंक कर्मी के 15 हजार रुपये उड़ाये पूर्व में दे चुका है कई घटनाओं को अंजाम घर के पास खड़ी बाइक ले भागे अपराधी, सीसीटीवी में हरकत कैद जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर में चोर - उचक्कों की कारस्तानी फिर बढ़ गई है। खासकर टेम्पो में घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। घरों के पास से बाइक की चोरी की जा रही है। बुधवार को एक बैंक कर्मी से उचक्कों ने उनके 15 हजार रुपये उड़ा लिए। उचक्कों के शिकार हुए वृद्ध बैंक कर्मी दीनानाथ यादव पाली - काको थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। हालांकि इस संबंध में शाम तक उनके द्वारा नगर थाने की पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। अपने साथ हुई घटना के संबंध में उक्त बैंक कर्मी ने बताया कि वह जहानाबाद केनरा बैंक में काम करते हैं और उनका तबादला पटना जिला क्षेत्र में हुआ है। बुधवार क...