बिहारशरीफ, फरवरी 12 -- रहें सतर्क, चोरी की बढ़ती घटनाओं पर हर हाल में लगाएं ब्रेक रात में पुलिस गश्ती को बढ़ाएं, थानाध्यक्ष नियमित करें मॉनिटरिंग लंबित कांडों के निष्पादन में बेहतर रहने पर मिशन थाना को मिला रिवार्ड फोटो 12 शेखपुरा 03 - पुलिस पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी कार्यालय के सभागार में बुधवार को हुई क्राइम मीटिंग में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्त तेबर अपनाया है। सभी एसएचओ को चोरी की बढ़ती घटनाओं पर ब्रेक लगाने को कहा है। चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रात की गश्ती को बढ़ाने और 112 को अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी है। इतना ही नहीं 112 की बाइक टीम को रात में गलियों में सघन पेट्रोलिंग करने को कहा गया है। एसपी ने थानावार लंबित कांडों और फरारि...